Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले दिन Corona की 9 लाख से ज्यादा प्रिकॉशन डोज, कुल 152 करोड़ से ज्यादा

हमें फॉलो करें पहले दिन Corona की 9 लाख से ज्यादा प्रिकॉशन डोज, कुल 152 करोड़ से ज्यादा
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (00:06 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के 9 लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम 7 बजे तक 82,76,158 खुराक लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को दी गई खुराकों में से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को दी गई 21,49,200 खुराक शामिल हैं।

इसने कहा कि सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को 2,54,868, स्वास्थ्यकर्मियों को 4,91,013 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1,90,383 एहतियाती खुराक दी गईं।
ALSO READ: दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद, राजधानी में 19000 से ज्यादा नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अनुमानित स्वास्थ्य सेवा से 1.05 करोड़ कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 1.9 करोड़ कर्मियों जबकि अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 से अधिक आयु के 2.75 करोड़ व्यक्ति तीसरी खुराक के लिए लक्षित आबादी में शामिल हैं।
ALSO READ: केरल में 5000 से ज्यादा Corona केस, 166 मरीजों की मौत
तीसरी खुराक दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 दिसंबर को की गई थी और इसे देने की शुरुआत उसके 17 दिन बाद हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली ने की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, 50 हजार ऑक्सीजन बेड की बनाई योजना