Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकारी सलाह, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को जांच की जरूरत नहीं, बशर्ते...

हमें फॉलो करें सरकारी सलाह, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को जांच की जरूरत नहीं, बशर्ते...
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (23:15 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की तब तक जांच करने की जरूरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते ‘अधिक जोखिम’ वाले के तौर पर की गई हो। इसकी सलाह एक नए सरकारी परामर्श में दी गई है।
कोविड-19 के लिए उद्देश्यपूर्ण जांच रणनीति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के परामर्श में कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
इसने कहा कि जांच या तो आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिये की जा सकती है। परामर्श में कहा गया है कि प्वाइंट ऑफ केयर टेस्ट (घर या स्व-जांच या आरएटी) और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराए बिना संक्रमित माना जाना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों जिनकी घर या स्व जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें आरएटी को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड : सरकारी आदेशों को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन