Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में 93 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

हमें फॉलो करें देश में 93 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (23:43 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार तक देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की 93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केवल बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक 45 लाख से अधिक (45,54,939) खुराक दी गईं। टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
ALSO READ: Coronavirus: वैक्‍सीन से पहले क्‍या बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित है?
मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिए के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पर्यटक 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमान से भारत आ सकेंगे, जारी किया जाएगा नया पर्यटक वीजा