Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus से भोपाल में मरने वालों में अधिकतर गैस पीड़ित

हमें फॉलो करें Corona virus से भोपाल में मरने वालों में अधिकतर गैस पीड़ित
, बुधवार, 6 मई 2020 (15:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 ने सबसे अधिक भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को प्रभावित किया है और एक संगठन ने दावा किया है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले कुल 17 लोगों में से 15 भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित थे।
ALSO READ: हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर, उज्जैन में पदस्थ होंगे 204 डॉक्टर
दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदियों में गिने जाने वाली यह घटना यहां 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात को घटी थी। इसमें यूनियन कार्बाइड के कारखाने से रिसी जहरीली गैस से हजारों लोग मारे गए थे और लाखों लोग प्रभावित हुए थे।
 
भोपाल गैस पीड़ितों के पुनर्वास के लिए काम करने वाले गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन (बीजीआईए) ने दावा किया कि प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस से हुई कुल 17 मौतों में से 15 लोग गैस पीड़ित थे।  हालांकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अभी इन मौतों को गैस पीड़ितों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया है।
बीजीआईए की रचना ढींगरा ने बताया कि हमने भोपाल में कोरोना वायरस से मारे गए 17 लोगों के आंकड़ों को संकलित किया है। इसमें हमने पाया कि मरने वालों में से 15 लोग गैस पीड़ित थे। उन्होंने इन 15 गैस पीड़ितों की सूची भी जारी की और इसके साथ ही गैस त्रासदी के कारण इनके स्वास्थ्य के स्तर की जानकारी भी साझा की। गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड से रिसी मिक (मिथाइल आइसो साइनाइड) गैस ने लोगों की श्वसन प्रणाली और फेफड़ों पर हमला किया था और कोविड-19 भी इन्हीं अंगों को तेजी से प्रभावित करता है।
 
उन्होंने दावा किया कि गैस पीड़ित चूंकि पहले से ही प्रभावित हैं, इसलिए वे कोरोना वायरस के लिए अधिक असुरक्षित हैं। इस नाते उन्हें अतिरिक्त देखभाल और ध्यान देने की जरूरत है। इस बीच सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील लोगों की पहले स्क्रीनिंग कराने का फैसला किया है ताकि उन्हें कोरोना के लिए बनाए गए उपचार केंद्र में तुरंत अलग किया जा सके।
भोपाल गैस राहत विभाग के नवनियुक्त निदेशक वेदप्रकाश ने बताया कि हम नहीं कह सकते हैं कि कोरोना से भोपाल में मरने वाले 17 लोगों में से कितने लोग गैस पीड़ित हैं,  लेकिन हमने उन व्यक्तियों की जांच शुरू करने का फैसला किया है, जो अधिक संवेदनशील हैं और जिनमें कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिख रहे हैं ताकि इन लोगों को जल्दी अलग किया जा सके।
webdunia
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण वाले लोगों को रसूल अहमद पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर में अलग रखा जाएगा और जांच में जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उसे कोविड-19 के उपचार के लिए निर्धारित विशेष अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।
 
बीजीआईए ने कोविड-19 से मरने वाले 15 गैस पीड़ितों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इनमें से 10 लोग 60 साल या उससे अधिक उम्र के, 3 लोग लगभग 50 साल और 2 लोग 45 साल की आयु के हैं। मरने वालों में सबसे कम उम्र का व्यक्ति 39 वर्ष का व्यक्ति है जबकि 42 वर्षीय एक व्यक्ति कैंसर पीड़ित भी था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona वॉरियर्स पर हमला किया तो 7 साल सजा और 5 लाख रुपए तक जुर्माना