Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : कोरोनाकाल में सरकार ने तय किए एंबुलेंस ‌के रेट, निजी अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए 3 प्रमुख सचिव तैनात

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP : कोरोनाकाल में सरकार ने तय किए एंबुलेंस ‌के रेट, निजी अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए 3 प्रमुख सचिव तैनात

विकास सिंह

, बुधवार, 5 मई 2021 (21:33 IST)
भोपाल। कोरोना महामारी में एंबुलेंस सेवा देने के नाम पर जारी लूट-खसोट को रोकने के लिए अब सरकार ने प्रदेश में एंबुलेंस सेवा के लिए दरें निर्धारित कर दी हैं। अब शहरी क्षेत्र में 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर के लिए 20 रुपए चार्ज होगा।
ALSO READ: अब भारत में भी एंटीबॉडी कॉकटेल से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, मिली मंजूरी
ग्रामीण क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक के लिए 500 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 20 रुपए का चार्ज लगेगा। गौरतलब है कोरोना महामारी के समय में लोगों को अस्पताल पहुंचाने के नाम एंबुलेंस वालों अनाप-शनाप पैसे वसूल रहे है,  वहीं कोरोना आपदाकाल में प्रदेश के निजी अस्पतालों में इलाज की निर्धारित दरों से ज्यादा राशि वसूले जाने की शिकायतों की जांच एवं कार्रवाई के लिए सरकार ने तीन प्रमुख सचिवों की समिति गठित कर दी है।
webdunia

सरकार ‌के द्वारा तय राशि से अधिक लेने पर और अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये सरकार ने एक समिति गठित की है। समिति में प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रतीक हजेला और सचिव संजय गोयल को शामिल किया गया है। समिति शिकायतें मिलने और उनकी जांच कर कार्रवाई करेगी, वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संबंध में जल्द ही अस्पताल संचालकों से भी चर्चा करेंगे।
प्रदेश में निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वत: घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल http:/sarthak.nhmmp.gov.in/covid में प्रदर्शित हैं। 
 
इसके साथ मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाई बरतने को कहा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब भारत में भी एंटीबॉडी कॉकटेल से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, मिली मंजूरी