Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : हैलो वनरक्षक अनिल बोल रहे हैं, मुख्यमंत्रीजी बात करेंगे, जानिए फिर क्या हुआ...

हमें फॉलो करें UP : हैलो वनरक्षक अनिल बोल रहे हैं, मुख्यमंत्रीजी बात करेंगे, जानिए फिर क्या हुआ...

अवनीश कुमार

, बुधवार, 5 मई 2021 (20:10 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ऑफिस से एक फोन वनरक्षक अनिल कुमार को गया जो कोरोनावायरस 
(Coronavirus) संक्रमण से इस समय लड़ रहे हैं। उसके बाद अनिल कुमार से फोन पर ऑफिस के कर्मचारी ने 
कहा- हैलो वनरक्षक अनिल कुमार बोल रहे हैं, मुख्यमंत्रीजी बात करेंगे, यह सुनने के बाद काफी देर तक 
अनिल कुमार को विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन फिर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में तैनात 
वनरक्षक अनिल से फोन पर बात की। साथ ही भरोसा दिलाया कोई भी समस्या होने पर इसी नंबर पर कॉल 
कर सकते हैं।
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में तैनात वनरक्षक अनिल कुमार 3 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। रिपोर्ट आने के 
बाद वे होम आइसोलेशन में हैं। फोन पर जानकारी देते हुए अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने 
के बाद जब सामान्‍य आदमी उनका हालचाल नहीं पूछ रहा है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री के हाल पूछने से उनका 
हौसला बढ़ गया है।
 
उन्होंने बताया कि करीब तीन मिनट की कॉल में सबसे पहले मुख्‍यमंत्री ने उनका हालचाल पूछा। उसके बाद 
सरकार की ओर से होम आइसोलेशन मरीजों को दी जा रही दवाओं की जानकारी ही। इस पर अनिल कुमार ने 
बताया कि उनको सुबह से कई डॉक्‍टर फोन करके हालचाल पूछ चुके हैं। दवाएं व अन्‍य जरूरी वस्‍तुएं उनको 
पहुंचाई जा चुकी हैं।
 
 अनिल कुमार ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के फोन आने से पहले ही करीब दो दर्जन से अधिक डॉक्‍टर उनको फोन 
कर स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ले चुके हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान ली जाने वाली सभी दवाएं नि:शुल्‍क उन तक 
पहुंचाने का काम भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कर चुका है।
ALSO READ: Coronavirus पर केंद्र सरकार की चेतावनी, देश में आएगी तीसरी लहर, इसे टाला नहीं जा सकता
 इसके अलावा कौन-सी दवा कब खाना है, भाप दिन में कितनी बार लेना है। इसकी जानकारी भी डॉक्‍टर फोन पर उनको दे रहे हैं। यही नहीं, आयुष विभाग की ओर से दिया जाने वाला काढ़ा भी उनको पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वे काफी डर गए थे, लेकिन सुबह मुख्‍यमंत्री के हालचाल पूछने के बाद मानो उनका हौसला कई गुना बढ़ गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हे भगवान! कोरोना को रोकने के लिए यह कैसा आत्मघाती उपाय