Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना काल में भारत में बढ़ी करोड़पतियों की संख्या, 'डॉलर मिलियनरी' 11 प्रतिशत बढ़े

हमें फॉलो करें कोरोना काल में भारत में बढ़ी करोड़पतियों की संख्या, 'डॉलर मिलियनरी' 11 प्रतिशत बढ़े
, शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (20:46 IST)
मुंबई। कोविड-19 महामारी से प्रभावित वर्ष 2021 में भारत में 'डॉलर मिलियनरी' यानी 7 करोड़ रुपए से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 4.58 लाख हो गई। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई। हालांकि इस सर्वेक्षण में ऐसे 350 लोगों से बातचीत के आधार पर पाया गया कि निजी और पेशवर जिंदगी में खुद को खुश बताने वाले लोगों की संख्या 2021 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई, जो इसके 1साल पहले 72 प्रतिशत थी।

 
हुरुन रिपोर्ट के ये निष्कर्ष ऐसे समय में आए हैं, जब भारत में अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ती असमानता को लेकर चिंता बढ़ रही है। हाल में आई ऑक्सफैम की रिपोर्ट में भी इस असमानता पर चिंता जताई गई थी। बेहद अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने की लगातार तेज होती मांग के बीच इस सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई से भी कम लोगों का ही यह मानना है कि अधिक कर चुकाना सामाजिक जिम्मेदारी का एक निर्धारक अवयव है।
 
हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में 'डॉलर मिलियनरी' की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर 6 लाख तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में सबसे अधिक 20,300 'डॉलर मिलियनरी' हैं। इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 'डॉलर मिलियनरी' परिवार हैं।
 
इस सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई से अधिक डॉलर मिलियनरी ने कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना पसंद करेंगे जिसमें अमेरिका उनकी पहली पसंद है। सर्वेक्षण के मुताबिक एक चौथाई 'डॉलर मिलियनरी' की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है और वे हर 3 साल में अपनी कारों को बदलते हैं।
 
इंडियन होटल्स का होटल ताज सबसे पसंदीदा अतिथि सत्कार ब्रांड के रूप में उभरा जबकि तनिष्क पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अगला दशक लग्जरी ब्रांडों और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NIA की बड़ी कार्रवाई, लश्कर से लिंक के आरोप में पूर्व IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार