Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने की विजयन की प्रशंसा, जानिए क्यों

हमें फॉलो करें मोदी ने की विजयन की प्रशंसा, जानिए क्यों
, बुधवार, 5 मई 2021 (14:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 टीकों की बर्बादी रोकने के लिए केरल सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण है।

दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि राज्य को केंद्र सरकार से टीकों की 73,38,806 खुराकें मिली और उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल करते 74,26,164 खुराकें दी गईं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों खासकर नर्सों की सराहना की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने विजयन के ट्वीट को टैग करते हुए बुधवार को लिखा कि टीकों की बर्बादी कम करने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों का उदाहरण प्रस्तुत करते देखना अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी कम करना महत्वपूर्ण है।

webdunia

केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 37,190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,01,979 हो गई थी। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर 4 से 9 मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी मंगलवार से लागू की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

S&P ने भारत की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को घटाकर 9.8 प्रतिशत किया