कोरोना के कहर के बीच साउथ अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप मचा हुआ है। दुनिया के 15 देशों में नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।
नए वैरिएंड को डेल्टा से 6 गुना ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इस वैरिएंट में 30 से ज्यादा म्यूटेशन दर्ज किए गए हैं। खबरों के मुताबिक इस खतरनाक वायरस पर वैक्सीन भी बेअसर हो सकती है। इस बीच इस संकट के बीच ब्रिटेन से एक राहत देने वाली एक खबर सामने आई है।
ब्रिटेन ने यह दावा किया है कि सुपर म्यूटेंट कोरोना स्ट्रेन के खिलाफ मजबूत सुरक्षा देने वाली एक ब्रिटिश वैक्सीन पहले से ही अपने परीक्षण के अंतिम स्टेज पर है। कोरोना के नए संस्करण के बारे में विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं ने वैक्सीन के विकास पर अपनी प्रतिक्रिया को साझा किया है।
इसमें फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और नोवावैक्स प्रमुख हैं। इन वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने बताया है कि वे इस वैरिएंट से मुकाबला करने के लिए आखिर वह क्या रणनीति अपना रहे हैं।