Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्‍लैंड से लौटकर 7 लोगों को किया संक्रमित, ‘न्‍यू स्ट्रेन’ की आशंका के चलते पुणे भेजे जा रहे सेंपल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus
webdunia

नवीन रांगियाल

  • नागपुर में कोरोना वायरस के नए स्‍टेन को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट
  • इंग्‍लैंड से लौटा व्‍यक्‍ति निकला कोरोना पॉजिटि‍व
  • अब तक करीब 10 लोगों को संक्रमित किया
  • नागपुर के गोंदिया में भी आया संपर्क में, 4 लोग वहां भी संक्रमित
  • वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर आशंका, पुणे भेजे जा रहे सस्‍पेक्‍टेड सेंपल
कोरोना वायरस के न्‍यू स्‍ट्रेन की एंट्री की खबर के बाद देश के हर राज्‍य और शहर में खौफ है। ऐसे में महाराष्‍ट्र की उप-राजधानी नागपुर में अब मरीजों की संख्‍या में इजाफा होना बेहद चौंकाने वाला है। हाल ही में वहां इंग्‍लैंड से लौटे एक शख्‍स के कोरोना पॉजिटि‍व निकलने के बाद पूरा स्‍वास्‍थ्‍य अमला अलर्ट पर आ गया है।

नए मरीजों में तेजी से इजाफा होने के बाद वहां वायरस के नए स्‍ट्रेन की आशंका नजर आ रही है, ऐसे में अब नागपुर स्‍वास्थ्य विभाग नए स्‍ट्रेन की पुष्‍ट‍ि के लिए वायरस के सैंपल पुणे भेज रहा है।

वेबदुनिया डॉट कॉम ने नागपुर में कोरोना वायरस और इसके संभा‍वित नए स्‍ट्रेन को लेकर पड़ताल की। पेश है नागपुर से कोरोना महामारी की यह खास ग्राउंड रिपोर्ट।

इंग्‍लैंड से लौटा, 10 को किया संक्रमित!
कोरोना की लगातार दहशत के बीच इंग्लैंड से नागपुर आए एक व्यक्ति ने इस खौफ को और बढ़ा दिया है। दरअसल, नागपुर के नेहरू नगर जोन में नंदनवन में रहने वाला 38 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति पुणे की कंपनी में काम करता है और काम के सिलसिले में एक महीने के लिए इंग्लैंड गया था। वहां से 29 नवंबर को नागपुर लौटा। नागपुर आने के बाद उसे 17 दिनों के लिए आइसोलेट होने के लिए कहा गया था।


करीब 7 दिनों बाद उसमें लक्षण नजर आने पर घर पर ही एक निजी लैब से जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के लोग भी पॉजिटिव आ चुके हैं। सभी लोग असिम्प्टोमैटिक (बगैर लक्षण वाले) हैं। उसकी वजह से अब तक करीब 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि नागपुर से सटे गोंदिया टाउन में भी वह लोगों के संपर्क में आया था, जिसके बाद 4 से 5 लोग पॉजिटिव आए हैं।

नए स्‍ट्रेन की आशंका!
इतने लोगों के संक्रमित होने के कारण नए स्ट्रेन होने की आशंकाएं और बढ़ गई हैं। संपर्क आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस आशंका को दूर करने के लिए अब जिन लोगों के सेंपल लिए जा रहे हैं, उन्‍हें जांच के लिए पुणे लैब में भेजा जा रहा है, जिससे नए स्‍ट्रेन की जानकारी सामने आ सके। साथ ही संपर्क आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है।

webdunia

चिकित्‍सा अधि‍कारी से वेबदुनिया की सीधी बात…

नागपुर में वायरस को लेकर क्‍या स्‍थि‍ति है?

अभी एक व्‍यक्‍त‍ि इंग्‍लैंड से लौटा है, वह पॉजिटि‍व निकला है, उसी की वजह से 7 लोगों को क्‍वेरंटाइन किया गया है।

क्‍या वायरस के नए स्‍ट्रेन की आशंका है?
जो एक व्‍यक्‍त‍ि पॉजिटि‍व आया है उसकी हिस्‍ट्री एक महीने तक इंग्‍लैंड में रहने की है, पता लगाया जा रहा है।


नए स्‍ट्रेन का पता लगाने के लिए क्‍या किया जा रहा है?
कुछ सस्‍पेक्‍टेड सेंपल जांच के लिए पुणे भेजे जा रहे हैं।

इसकी रोकथाम के लिए क्‍या किया जा रहा है?
कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग की जा रही है, अच्‍छी बात यह भी है कि अभी नागपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं है


डॉ अविनाश गावंडे,
चिकित्‍सा अधि‍कारी, शासकीय मेडि‍कल अस्‍पताल, नागपुर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, 9 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ