Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lockdown की वजह से कश्मीर की मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज नहीं हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lockdown की वजह से कश्मीर की मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज नहीं हुई
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (14:41 IST)
श्रीनगर। कश्मीर की किसी भी प्रमुख मस्जिद में शब-ए-बारात पर रात में नमाज नहीं हुई। लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (बंद) की वजह से घर में ही रहे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रशासन और मजहबी संगठनों ने लोगों से जमात (सामूहिक) नमाज नहीं पढ़ने, बल्कि घर में ही इबादत करने की अपील की थी।
श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने शहर में शब-ए-बारात के मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
 
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों की सिफारिश, क्षेत्र से मिली रिपोर्ट और कोविड-19 की वजह से उपजे स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इस मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने पर रोक लगाने का फैसला किया गया।
 
जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम निसार-उल-इस्लाम ने भी लोगों से शब-ए-बारात पर सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने की गुजारिश की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया में पिछले 3 सप्ताह में Corona के सबसे कम नए मामले