Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

हमें फॉलो करें देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (16:56 IST)
नई दिल्ली। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
 
नियमित प्रेस कॉन्फेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है। 
 
लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 प्रतिशत है। 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 प्रतिशत मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3 प्रतिशत है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 प्रतिशत है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 प्रतिशत है।
webdunia

गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक नि:शुल्क बढ़ाई जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है।
 
लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : भारत में 22 जिलों में 14 दिनों से सामने नहीं आया कोई नया मामला