Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच Coronavirus टेस्ट में पॉजिटिव

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच Coronavirus टेस्ट में पॉजिटिव
, मंगलवार, 23 जून 2020 (21:30 IST)
बेलग्रेड (सर्बिया)। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने मंगलवार को कहा कि सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कोविड-19 (COVID-19) की जांच में पॉजिटिव पाए गए। इस टूर्नामेंट के आयोजन में सामाजिक दूरी का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा गया था। 
 
बेलग्रेड और फिर क्रोएशिया के जदार में खेले गए टूर्नामेंट में वे इस महामारी से संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनकी पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई है। 
 
उनके संक्रमित होने के बाद अब कोविड-19 महामारी के बीच यूएस ओपन सहित टेनिस की वापसी पर सवाल उठने लगा है। जोकोविच के अलावा इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विक्टर ट्रॉइकी, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिच भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

जोकोविच ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हम बेलग्रेड पहुंचने के बाद तुरंत जांच कराना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैं और जेलेना (पत्नी) पॉजिटिव पाए गए जबकि हमारे बच्चे बीमारी से संक्रमित नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, यह वायरस अभी भी मौजूद है। यह एक नई वास्तविकता है जिसे हम अब भी सामना करना और उसके साथ रहना सीख रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें समय के साथ आसान हो जाएंगी और हम सभी फिर से पहले की तरह रह सकेंगे।
webdunia
जोकोविच ने कहा कि इससे संक्रमित हुए हर व्यक्ति से मैं माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह किसी के स्वास्थ्य की स्थिति को जटिल नहीं करेगा और सभी लोग ठीक हो जाएंगे। 
 
कोरोना वायरस के कारण मार्च से एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित किया जा रहा है लेकिन जोकोविच पर इस महामारी को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लग रहा है।
 
इससे पहले अप्रैल में जोकोविच उस समय भी विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने कहा था कि खेल में भाग लेने से संबंधित यात्रा के लिए टीका (वैक्सीन) लेना जरूरी हुआ तो भी वे इसे नहीं लगवाएंगे।  मई में स्पेन प्रवास के दौरान उन्होंने लॉकडाउन के स्थानीय नियमों को तोड़कर अभ्यास किया था।
webdunia
इसके बाद उन्होंने यूएस ओपन के आयोजकों के द्वारा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की संख्या को कम करने की योजना पर भी कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं।  कोरोना वायरस महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन और दूसरे देशों के खिलाड़ियों को लाने के लिए जोकोविच की आलोचना हो रही है।
 
ट्रॉइकी ने मंगलवार को कहा कि वे और उनकी गर्भवती पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सर्बिया के खिलाड़ी ट्रॉइकी दो चरण की प्रतियोगिता के पहले चरण में बेलग्रेड में जोकोविच के खिलाफ खेले थे। ट्रॉइकी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल रह चुके हैं।
 
इससे पहले ग्रिगोर दिमित्रोव और शनिवार को उनके खिलाफ मैच खेलने वाले बोर्ना कोरिच को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इस आयोजन के दौरान दोनों देशों में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा रहे थे और मैच के बाद क्लब और रेस्तरां में पार्टी कर रहे थे। 
 
जोकोविच ने कहा कि हमने जो कुछ भी किया, हमने साफ दिल और सच्चे इरादों के साथ किया। हमारा टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और शांति का संदेश साझा करने के लिए था।  जोकोविच इस एड्रिया टूर के सबसे बड़े खिलाड़ी है। प्रतियोगिता की शुरुआत बेलग्रेड में हुई और जिसके बाद इसका आयोजन क्रोएशिया के जादर में होना था।
 
क्रोएशिया में फाइनल मुकाबला रद्द होने के बाद वह बेलग्रेड आए थे, जहां उन्होंने अपनी जांच करवाई। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भी उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन का बचाव करते हुए कहा कि इसके आयोजन का विचार दूसरों की मदद के लिए आया था। इससे जमा राशि को जरूरतमंद लोगों को देने की योजना थी। सब ने दिल खोलकर इसका स्वागत किया था। 
 
उन्होंने कहा कि हमने उस समय टूर्नामेंट का आयोजन किया जब वायरस कमजोर हो गया था, यह विश्वास करते हुए कि टूर की मेजबानी के लिए शर्तों को पूरा किया जाएगा। जोकोविच ने कहा कि वे 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे। एड्रिया टूर के आयोजकों ने कहा कि अगले सप्ताह बोस्निया खेले जाने वाले टूर्नामेंट के तीसरे चरण को रद्द कर दिया गया हैं। Photo courtesy: twitter

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा रामदेव की CORONIL दवा का आयुष मंत्रालय ने मांगा ब्योरा, जांच-पड़ताल तक विज्ञापन पर रोक के आदेश