Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coronavirus : भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी, 897394 सक्रिय मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus : भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी, 897394 सक्रिय मामले
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (12:38 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 74,894 लोगों के रोगमुक्त होने से लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने के मामले में नया रिकॉर्ड बना।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से छुटकारा पाने वालों की संख्या 33,98,845 पर पहुंच गई है, वहीं कोरोना संक्रमण के 89,706 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 43,70,129 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 13,697 बढ़कर 8,97,394 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,115 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73,890 हो गई। देश में सक्रिय मामले 20.53 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.69 फीसदी है।
 
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 6,517 बढ़कर 2,43,809 हो गई तथा 380 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 27,407 हो गया। इस दौरान 13,234 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,72,556 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
 
आंध्रप्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,163 कम होने से सक्रिय मामले 96,769 रह गए। राज्य में अब तक 4,560 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 4,15,765 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 83 की कमी हुई है और राज्य में अब 96,937 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,680 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,08,573 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भी इस दौरान 1,112 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 63,256 हो गए हैं तथा इस महामारी से 4,047 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,11,170 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 50,213 हो गई है तथा 8,012 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में अब तक 4,16,715 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
webdunia
तेलंगाना में कोरोना के 31,654 सक्रिय मामले हैं और 916 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,15,072 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 28,628 हो गए हैं और 569 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,02,185 हो गई है। पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के 23,254 सक्रिय मामले हैं तथा 3,677 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,60,025 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केरल में सक्रिय मामले 23,280 हो गए तथा 372 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,863 हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1,834 बढ़ने से यह संख्या 22,377 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4,618 हो गई है तथा अब तक 1,70,140 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। 
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,230 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 49,327 हो गई है जबकि अब तक 1,990 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
गुजरात में सक्रिय मामले 16,319 हैं तथा 3133 लोगों की मौत हुई है और 87,352 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 15,346 हो गए हैं। राज्य में 765 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,34,391 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
 
कोरोना महामारी से अब तक मध्यप्रदेश में 1,609, राजस्थान में 1,164, हरियाणा में 854, जम्मू-कश्मीर में 815, झारखंड में 496, छत्तीसगढ़ में 407, असम में 378, उत्तराखंड में 360, पुड्डुचेरी में 337, गोवा में 256, त्रिपुरा में 161, चंडीगढ़ में 78, हिमाचल प्रदेश में 60, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 50, मणिपुर में 39, लद्दाख में 35, मेघालय में 17, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में 9, सिक्किम में 7 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : BMC ने कंगना का दफ्तर तोड़ा, कार्रवाई पर भड़कींं अभिनेत्री