Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में Corona के 2215 नए मामले, 66 और मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें ओडिशा में Corona के 2215 नए मामले, 66 और मरीजों की मौत
, रविवार, 18 जुलाई 2021 (18:44 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 2215 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,54,326 हो गई, जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,058 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: पाकिस्तान में Coronavirus की चौथी लहर ने पकड़ा जोर
उन्होंने बताया कि राज्य के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 483 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके अलावा कटक में 348 और बालासोर में कोरोनावायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए। राज्य के अन्य जिलों में गंजाम में आठ मरीजों की मौत हुई जबकि सुंदरगढ़ और मयूरभंज में छह-छह मरीजों की जान गई।
ALSO READ: 29 देशों में है Coronavirus का लैंबडा वेरिएंट, जानिए यह कितना खतरनाक है
उन्होंने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,289 हो गई है जबकि अब तक 9,27,926 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमण की दर 6.33 प्रतिशत हो गई है। ओडिशा में अब तक 1.50 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिनमें से 77,519 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में ही की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.4 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 1,539 गर्भवती महिलाओं को भी टीके की खुराक दी गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा में 26 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, रेस्तरां, बार और क्लब के लिए ये हैं नियम