Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में ओमिक्रॉन का कहर, डेल्टा की तुलना में ज्यादा मौतें

हमें फॉलो करें अमेरिका में ओमिक्रॉन का कहर, डेल्टा की तुलना में ज्यादा मौतें
, शनिवार, 29 जनवरी 2022 (11:19 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन स्वरूप से प्रतिदिन अधिक लोगों की मौत हो रही है जबकि अगले कुछ दिन या सप्ताह में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
 
अमेरिका में मृतकों की 7 दिन की औसत संख्या में नवंबर के मध्य से वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को यह 2,267 तक पहुंच गई और सितंबर में 2,100 के आंकड़े को पार कर गई, जब डेल्टा स्वरूप अपने चरम पर था।
 
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन में जन स्वास्थ्य प्रोफेसर एंड्रयू नोयमर ने कहा, 'ओमीक्रोन के चलते हमें लाखों लोगों को खोना पड़ सकता है। इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि हम क्या अलग कर सकते हैं और कितने लोगों के जीवन को बचा सकते हैं।'
 
अमेरिका में कोविड-19 की वजह से 8,78,000 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या के मामले में वह शीर्ष पर है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन सीमा पर 1 लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात, पुतिन के पास हैं कई विकल्प