Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओमिक्रॉन को लेकर नई स्टडी, कोविड के पिछले स्वरूपों की तरह हो सकता है गंभीर

हमें फॉलो करें ओमिक्रॉन को लेकर नई स्टडी, कोविड के पिछले स्वरूपों की तरह हो सकता है गंभीर
, गुरुवार, 5 मई 2022 (19:32 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन कोरोनावायरस के पिछले स्वरूपों की तरह गंभीर हो सकता है। यह दावा अभी तक सामने आईं उन धारणाओं के विपरीत है कि वायरस का यह स्वरूप अधिक संक्रामक, लेकिन कम गंभीर है।

 
अध्ययन अभी प्रकाशित नहीं हुआ है और 2 मई को 'रिसर्च स्क्वायर' पर प्रिप्रिंट के रूप में डाला गया है। पहले बी.1.1.529 (ओमिक्रॉन) स्वरूप को अधिक संक्रामक, लेकिन सार्स-सीओवी-2 के अन्य स्वरूपों से कम गंभीर बताया गया था।
 
इस धारणा को परखने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने राज्यस्तरीय टीकाकरण आंकड़ों को 13 अस्पतालों समेत मैसाचुसेट्स की बड़ी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के गुणवत्ता-नियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड से जोड़ा। मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल, मिनर्वा विश्वविद्यालय और हॉर्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं समेत अध्ययन दल ने फिर कोविड-19 के 1,30,000 रोगियों में सार्स-सीओवी-2 की सभी लहरों में अस्पतालों में भर्ती होने तथा मृत्यु के जोखिम की तुलना की।
 
अस्पतालों में भर्ती होने और मृत्यु के असमायोजित मामले ओमिक्रॉन की तुलना में पहले की अवधि में अधिक पाए गए लेकिन यह जोखिम लगभग समान ही नजर आया। अनुसंधानकर्ताओं ने हालांकि कहा कि ओमिक्रॉन की अंतरनिहित गंभीरता को समझना चुनौतीपूर्ण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति 1 सप्ताह बाद जेल से रिहा