Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आंध्र प्रदेश में Corona से एक की मौत, 48 नए मामले आए सामने

हमें फॉलो करें आंध्र प्रदेश में Corona से एक की मौत, 48 नए मामले आए सामने
, शनिवार, 16 मई 2020 (17:20 IST)
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2355 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 49 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि कुल मामलों में से 31 चेन्नई के कोयमबेडु बाजार से जुड़़े हुए हैं।शनिवार सुबह नौ बजे तक खत्म हुई पिछले 24 घंटे की अवधि में सामने आए नए मामलों में से नौ मामले नेल्लोर, गुंटूर और कुरनूल जिलों से हैं, चित्तूर से आठ, कृष्णा से सात, विशाखापत्तनम से चार और कडपा एवं पश्चिम गोदावरी से एक-एक मामला सामने आया है।
इसमें बताया गया कि एक मरीज की मौत कुरनूल में हुई। कुल 9,628 लोगों के नमूनों की जांच की गई और 101 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 1,353 हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र पुलिस ने तबलीगी जमात के 60 से अधिक विदेशी सदस्यों को किया गिरफ्तार