Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका में कोरोना के मद्देनजर ट्रेनों और बसों के परिचालन पर 4 दिन के लिए रोक

हमें फॉलो करें श्रीलंका में कोरोना के मद्देनजर ट्रेनों और बसों के परिचालन पर 4 दिन के लिए रोक
, शनिवार, 22 मई 2021 (12:11 IST)
कोलंबो। कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या को रोकने के अपने नवीनतम प्रयासों के तहत श्रीलंका ने यात्री ट्रेनों एवं बसों के परिचालन पर 4 दिन के लिए रोक दी है तथा देशभर में नए यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

 
ये प्रतिबंध शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक प्रभावी रहेंगे। हालांकि स्वास्थ्य, खाद्य तथा बिजली क्षेत्र जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। यह कदम तब उठाया गया है, जब द्वीप देश के प्रमुख चिकित्सा संगठनों ने सरकार से देश में 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है।

webdunia
 
इन संगठनों का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की वास्तविक संख्या ज्ञात संख्या से 3 गुना से भी अधिक है। श्रीलंका ने पहले ही सार्वजनिक समारोहों, पार्टियों, शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि श्रीलंका में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1,54,786 हो गई है तथा महामारी से 1,089 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मनी ने कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दी, मर्केल ने सावधानी बरतने का किया आग्रह