Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : बिहार में ऑक्‍सीजन घोटाला, सिलेंडर की आपूर्ति और खपत में हुई बड़ी गड़बड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : बिहार में ऑक्‍सीजन घोटाला, सिलेंडर की आपूर्ति और खपत में हुई बड़ी गड़बड़ी
, शनिवार, 8 मई 2021 (00:50 IST)
पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) की महामारी से निपटने की सरकारी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। राज्‍य के सबसे बड़े अस्‍पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति और खपत में गड़बड़ी का अंदेशा हाईकोर्ट ने जताया है।

खबरों के मुताबिक, इस मामले पर पहले न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने 29 अप्रैल को जांच का निर्देश दिया था। खंडपीठ ने कहा था कि पीएमएसीएच की तुलना में एनएमसीएच में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं। फिर भी पीएमसीएच में ऑक्सीजन की खपत ज्यादा हो रही है। ऐसे में अदालत ने पीएमसीएच में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की आशंका जताई थी।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
एक मई को एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों को जितनी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है, उससे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।उस दिन पीएमसीएच में कोरोना के 127 मरीज थे। उन्हें लगातार 24 घंटे के लिए ज्यादा से ज्यादा 150 सिलेंडर की ही जरूरत थी, लेकिन चार्ट के मुताबिक उनपर 348 सिलेंडर की खपत हुई।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
इसके अलावा गैर कोरोना मरीजों के मामले में भी यही लापरवाही सामने आई। जांच टीम के मुताबिक उस दिन पीएमसीएच के क्रिटिकल केयर वार्ड, महिला वार्ड, ईएनटी वार्ड, टाटा वार्ड में भर्ती ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की वास्तविक आवश्यकता से कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत दिखाई गई है।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी पिछले दिनों अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन सिलेंडर की खपत और आपूर्ति का ऑडिट कराने की मांग वरीय अधिकारियों से की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 1 लाख Corona केस