ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन समाप्त हो जाने के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित 12 मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ा। सूत्रों में बताया कि यहां स्थित एक अस्पताल में मंगलवार सुबह ऑक्सीजन समाप्त हो गया जिसके कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 12 मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में 42 कोविड मरीज भर्ती थे जिनमें से 12 आईसीयू में थे।
इस बीच जिला के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला में महामारी की स्थिति, सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों को अग्निशमन यंत्र, ऑक्सीजन आदि के ऑडिट तीसरे पक्षों से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना से ग्रसित तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती महिला मरीजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। (वार्ता)