भारत में युद्ध स्तर पर कोरोना का टीकाकरण चल रहा है। सरकार भी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए  जागरूक कर रही है।  गुजरात में लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। राजकोट में टीका लगवाने वालों को मुफ्त में सोना दिया जा रहा है। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	यह पहल सुनार समुदाय ने शुरू की है। टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दिए जा रहे हैं। सरकार के साथ ही समाज के लोगों की यह पहल लोगों में वैक्सीनेशन  के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगी। 
 
									
										
								
																	
									
											
									
			        							
								
																	
	गुजरात में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर है। यहां भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कई पाबंदियों की भी घोषणा की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, गुजरात के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू की घोषणा की गई है।  शादियों में 100 लोगों को ही अनुमति होगी। 30 अप्रैल तक कोई भी बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। शनिवार से 30 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।