Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लंबी चलेगी कोरोना से जंग, पीएम मोदी ने की पहले से ज्यादा सावधान रहने की अपील

हमें फॉलो करें लंबी चलेगी कोरोना से जंग, पीएम मोदी ने की पहले से ज्यादा सावधान रहने की अपील
, रविवार, 31 मई 2020 (12:01 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लंबा चलने का संकेत देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में देशवासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पहले से अधिक सतर्क रहने की अपील की। 
 
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन गरीब एवं श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा अब खुल गया है, इसलिए अब और अधिक सतर्क रहना महत्वपूर्ण हो गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई देश के लोगों के नेतृत्व में लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में देश की ‘सेवा शक्ति’ नजर आ रही है
 
मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हमारे नागरिकों की कुछ नया करने की भावना जोश भर रही है। आगे की डगर लंबी है, हम ऐसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं, जिसके बारे में पहले से बहुत कम जानकारी है।
 
उन्होंने चक्रवात अम्फान के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल की मदद के लिए उनके साथ खड़े रहने की बात भी की। उन्होंने साथ ही कहा कि टिड्डियों के दलों से प्रभावित हुए लोगों को मदद मुहैया कराई जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 8,380 नए मामले, 193 की मौत