Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में Corona virus के 3 नए मामले, 34 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, PM मोदी ने दिए हालातों से निपटने के आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में Corona virus के 3 नए मामले, 34 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, PM मोदी ने दिए हालातों से निपटने के आदेश
, शनिवार, 7 मार्च 2020 (20:43 IST)
नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोना वायरस 'कोविड-19' के संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे से निपटने के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियों और चिकित्सा सुविधाओं तथा एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों की शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि लद्दाख में 2 मरीजों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे पिछले दिनों ईरान होकर आए थे। एक मामला तमिलनाडु में सामने आया है जिसमें मरीज पिछले दिनों ओमान की यात्रा से आया था।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक सामने आए 34 मरीजों में से 31 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है जबकि केरल में शुरू में जिन 3 मरीजों में 'कोविड-19' की पुष्टि हुई थी, उन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
webdunia

भूटान में जिस अमेरिकी नागरिक में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके संपर्क में आए 150 लोगों को निगरानी में रखा गया है। ईरान से जांच के लिए 108 मरीजों के जैविक नमूने हवाई मार्ग से भारत लाए गए हैं और यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में उनकी जांच चल रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक : प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग, नागरिक उड्डयन, गृह मंत्रालय और औषधि विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों और उठाए गए कदमों की जानकारी दी और विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने, प्रयोगशालाओं की जरूरत और अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि पर बल दिया। औषधि विभाग के सचिव ने देश में दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी दी।

ईरान में सांसद की मौत : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गई है। सिंगापुर में 13 नए मामले सामने आए हैं।

चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गई और इससे आज 28 लोगों की मौत हो गई। मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आए हैं। संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus से दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, 199 लाख करोड़ के नुकसान की आशंका