Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

दिल्ली का हाल बेहाल, प्रदूषण और कोरोना की दोहरी मार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Capital Delhi
, शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (10:34 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के मौसम में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ प्रदूषण बढ़ने से आबोहवा दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है तो पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
ALSO READ: प्रदूषण के खिलाफ जंग, दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शुक्रवार को राजधानी की आबोहवा का जो सूचकांक जारी किया है, वह बहुत ही चिंताजनक है। दिल्ली में शुक्रवार प्रात:काल 7 बजे प्रदूषण का स्तर 360 है। आकाश में धुआं छाया हुआ है। यह मौसम सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए कतई भी अनुकूल नहीं है।
 
डीपीसीसी के अनुसार दिल्ली की हवा आज भी 'बेहद खराब' की श्रेणी में है। राजधानी का अलीपुर इलाका 442 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र है। रोहिणी में 391 और द्वारका में 390, आनंद विहार में 387 जबकि आरके पुरम में एक्यूआई 333 दर्ज किया गया।
 
राजधानी के ईर्द-गिर्द की बात करें तो शुक्रवार सुबह गाजियाबाद में यह 380, ग्रेटर नोएडा में 377 और नोएडा में 380 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 356 है। यह 'बहुत खराब श्रेणी' है।
 
दिल्ली में जहां एक ओर प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना भी बढ़ रहा है। गुरुवार शाम के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 3,882 नए मामले दर्ज किए गए और 35 मरीजों की मौत हुई है। इस वैश्विक महामारी से राजधानी में कुल संक्रमित 3,44,318 और मरने वालों की संख्या 6,163 है। सक्रिय मामले 25 हजार 237 हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, पुलिस ने किया गिरफ्तार