Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोम्पिओ ने की कोविड 19 के हालात पर भारत समेत विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से चर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mike Pompeo
, गुरुवार, 4 जून 2020 (09:10 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है।
 
विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि पोम्पिओ और उनके समकक्षों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में करीबी समन्वय की महत्ता पर चर्चा की।
ओर्टागस ने कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने और गलत सूचनाओं से निपटने में करीबी सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। साथ ही भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकताओं पर भी बल दिया।
 
ट्रंप प्रशासन का कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से संबंधित मुद्दों पर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इसराइल और दक्षिण कोरिया के साथ करीबी सहयोग है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूयॉर्क में दूसरी रात भी कर्फ्यू के बीच प्रदर्शन जारी