Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में सस्ता होगा कोरोना का टीका! सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कीमत कम करने को कहा

हमें फॉलो करें भारत में सस्ता होगा कोरोना का टीका! सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कीमत कम करने को कहा
, सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (21:07 IST)
नई दिल्ली। कोरोना टीकों की कीमतों को लेकर खूब घमासान मचा था। विपक्ष ने केंद्र सरकार का घेराव किया था। अब केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कहा कि वे अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करें।
ALSO READ: अब Corona Vaccine के बढ़े दामों पर बवाल, जानिए वैक्सीन की कीमत के बारे में...
सरकार ने इन दोनों कंपनियों को टीकों के दाम करने के लिए ऐसे समय कहा है जब विभिन्न राज्यों ने आलोचना करते हुए ऐसे बड़े संकट के दौरान मुनाफाखोरी पर आपत्ति जताई है।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीके मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई। अब उम्मीद है कि दोनों कंपनियां अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण के साथ सामने आएंगी।
ALSO READ: बड़ी खबर, मई मध्य में उपचाराधीन Corona मरीजों की संख्‍या हो सकती है 34 से 48 लाख
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपए प्रति खुराक निर्धारित की है, वहीं पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके 'कोविशिल्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपए प्रति खुराक घोषित की है और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक घोषित की है। दोनों टीके 150 रुपए प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं।

कई राज्यों ने टीकों की अलग-अलग कीमतों पर आपत्ति जताई है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मुनाफाखोरी का समय नहीं है। भारत ने अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के विस्तार की घोषणा की है ताकि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीका लगवा सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला हॉकी टीम की 7 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना, कप्तान रानी रामपाल भी पॉजिटिव