sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे के जिला सूचना अधिकारी की Covid 19 से मौत , उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (12:51 IST)
पुणे। पुणे के जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजेंद्र सारग की शनिवार सुबह यहां ससून जनरल अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वे 54 वर्ष के थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सारग हाल में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, सारग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सूचना कार्यालयों में सेवा दी थी।

 
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हम कोविड के चलते राजेंद्र सारग की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में ससून अस्पताल के चिकित्सकों एवं पराचिकित्सकों की टीम ने उनकी जान बचाने की भरसक कोशिश की। यह बेहद दु:ख की बात है कि हमने ऐसा अधिकारी खो दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागपुर में नए स्ट्रेन का आतंक, हर 2 से 3 घर के बाद मिल रहे संक्रमित, डेथ रेट सबसे ज्‍यादा