Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

राहुल बोले, देश के सभी नागरिकों को कोरोना का मुफ्त टीका लगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें RahulGandhi
, गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (13:09 IST)
नई दिल्ली। देश में 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए 1 मई से टीकाकरण अभियान आरंभ होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोरोनारोधी टीका मुफ्त में लगना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत को मुफ्त कोविड टीका मिलना चाहिए। सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगना चाहिए। आशा करते हैं कि इस बार ऐसा होगा।

webdunia

उधर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि क्योंकि लोगों की जान से संसद की इमारत व प्रधानमंत्री का दफ्तर ज्यादा जरूरी है। सरकारी खजाने से 20,000 रुपए करोड़ खर्च किए जाएंगे तभी तो उद्घाटन पट पर मोदीजी का नाम लिखा जाएगा। देश का क्या है- वो तो हिन्दू-मुस्लिम, पटेल-गैर पटेल, जाट-गैर जाट आदि में बंट ही जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार को जमकर फटकार, पूछा- ऑक्सीजन की कमी को कैसे दूर किया जाएगा?