Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना से अनाथ बच्चों पर बड़ा फैसला, राजस्थान सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना से अनाथ बच्चों पर बड़ा फैसला, राजस्थान सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च
, शनिवार, 12 जून 2021 (18:10 IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की समुचित परवरिश के लिए शनिवार को 'मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना' की घोषणा की जिसके तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई व परवरिश का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की घोषणा के साथ ही कहा कि सरकार कोरोना के कारण विधवा होने वाली महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए भी अनेक कदम उठा रही है।

 
इस संबंध में जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक इस योजना के तहत कोरोना महामारी से माता-पिता दोनों की मृत्यु या एकल जीवित की मृत्यु होने पर अनाथ बच्चों को तत्काल 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें बताया गया कि योजना के तहत ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक प्रतिमाह 2,500 रुपए की सहायता दी जाएगी तथा 18 साल की उम्र होने पर उन्हें 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। बयान के मुताबिक ऐसे बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए दी जाएगी।

 
सरकारी बयान में कहा गया कि कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। बयान के मुताबिक कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधाओं के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ दिया जाएगा तथा युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिए जाने में प्राथमिकता से लाभ मिलेगा।

webdunia


बयान के मुताबिक गहलोत ने कहा कि ये सभी लाभ 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस' से अतिरिक्त होंगे। इसमें कहा गया कि इसी तरह किसी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को 1 लाख रुपए की एकमुश्त (अनुग्रह राशि) मदद की जाएगी। इसके अलावा 1,500 रुपए प्रतिमाह विधवा पेंशन मिलेगी, जो सभी आयु व आय वर्ग की महिलाओं को मिलेगी। बयान के मुताबिक ऐसी महिला के बच्चों को 1,000 रुपए प्रति बच्चा प्रतिमाह तथा विद्यालय की पोशाक व पाठ्यपुस्तकों के लिए सालाना 2,000 रुपए का लाभ दिया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकाहारी भोजन Corona से बचाता है, कितना विश्वसनीय है यह दावा?