Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona India Update: रिकवरी दर बढ़कर 95 फीसदी के पार, 5वें दिन भी 1 लाख से कम नए कोरोना मरीज

हमें फॉलो करें Corona India Update: रिकवरी दर बढ़कर 95 फीसदी के पार, 5वें दिन भी 1 लाख से कम नए कोरोना मरीज
, शनिवार, 12 जून 2021 (12:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.7 फीसदी हो गई है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.68 प्रतिशत रह गई है। देश में लगातार 5वें दिन 1 लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच शुक्रवार को 34 लाख 33 हजार 763 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 24 करोड़ 96 लाख 304 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 84,332 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गया। इस दौरान एक लाख 21 हजार 311 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 40 हजार 981 कम होकर 10 लाख 80 हजार 690 रह गए हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान 4002 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 67 हजार 81 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है।
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1041 बढ़कर 1,64,629 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 8104 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5616857 हो गई है जबकि 2619 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 106367 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1295 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,34,422 रह गई है तथा 15355 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2557597 हो गई है जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10804 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6883 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 203790 रह गई है। वहीं 159 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 32644 हो गया है। राज्य में अब तक 2511105 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 290 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3922 रह गई है। यहां 24 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,772 हो गई है। वहीं 1401977 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 802 घटकर 22759 रह गए हैं, जबकि अब तक 3456 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 574103 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्रप्रदेश में सक्रिय मामले 96100 रह गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1688198 हो गई है जबकि 11,824 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 13862 घटकर 174802 रह गई है तथा 378 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 28,906 हो गई है। वहीं 2120889 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1116 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 11127 रह गई है। राज्य में इस महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,667 हो गई है तथा 16,66,001 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

webdunia
 
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1343 घटकर 15932 रह गए हैं। वहीं 956459 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,300 हो गई है। मध्यप्रदेश में सक्रिय मामले 878 घटकर 5447 रह गए हैं तथा अब तक 773615 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8510 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 938 घटकर 15306 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 555245 हो गई है जबकि 15,435 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1054 घटकर 11657 रह गए हैं तथा अब तक 9,985 लोगों की मौत हुई है। वहीं 797734 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 616 घटकर 5749 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 8,904 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,50,443 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजी से टूट रही है अंटार्कटिक ग्लेशियर का संरक्षण कर रही बर्फ की पट्टी