जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 200 से ज्यादा मार्गों पर अपनी बसें बुधवार को फिर शुरू कर दीं। इनमें 3 अंतरराज्यीय मार्ग भी शामिल हैं।
रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में 100 मार्ग चिन्हित किए गए थे लेकिन आज बुधवार से 200 से अधिक मार्ग खोल दिए गए। इसमें जयपुर से गुरुग्राम, जयपुर से हिसार तथा झुंझुनू से हिसार के बीच अंतरराज्यीय सड़क मार्ग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य सरकार के लॉकडाउन 5.0 दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया है। निगम के चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश, उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश को अंतरराज्यीय बस सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जयपुर से गुरुग्राम मार्ग पर सामान्य बसों के साथ-साथ 3 लग्जरी बसें भी चलेंगी। इनके लिए टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर से सभी जिला मुख्यालयों को बसें शुरू कर दी गई हैं, जो सुबह 5 से रात 9 बजे तक उपलब्ध होंगी। यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उनको साथ में सैनिटाइजर रखने की भी सलाह दी जा रही है। (भाषा)