Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Coronavirus Update : 886 नए मामले, 11 मरीजों की और मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Coronavirus Update : 886 नए मामले, 11 मरीजों की और मौत
, शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (01:04 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के गुरुवार को 886 नए मामले सामने आए जबकि 11 कोरोना और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हजार 220 पहुंच गई वहीं 11 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 594 हो गई।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 243 मामले जोधपुर जिले मे, अलवर में 133, राजधानी जयपुर में 95, पाली में 54, अजमेर में 43, सीकर में 42, बीकानेर एवं कोटा मे 41-41, भरतपुर में 36, नागौर में 28, डूंगरपुर में 17, श्रीगंगानगर में 15, बाड़मेर में 12, उदयपुर में 11, बारां में  10, बूंदी में 9, चुरू में 6, बांसवाड़ा और सिरोही में पांच-पांच, सवाई माधोपुर में तीन, जैसलमेर, टोंक एवं झालावाड़ में दो-दो, चित्तौड़गढ़ एवं झुझुनू में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
 
राज्य में अब तक 12 लाख 98 हजार 218 सैंपल लिए गए जिसमें से 12 लाख 59 हजार 602 निगेटिव हैं जबकि 8811 मामले एक्टिव है। 6282 मामलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
 
भारी पड़ा विवाह, 12 लोग संक्रमित : श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में आयोजित एक विवाह भारी साबित हुआहै। एक परिवार के 6-7 सदस्यों सहित 12 व्यक्ति आज कोरोना संक्रमित पाए गए।
 
संक्रमितों की एक चार महीने की अबोध बच्ची भी शामिल है। जैतसर में आढ़त के व्यापारी के परिवार में पिछले सप्ताह शादी थी। शादी करने के लिए यह परिवार उत्तरप्रदेश के  कानपुर गया था। बस में करीब दो दर्जन व्यक्ति गए थे। जैतसर में आज जो 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, उनका इन्हीं से संबंध पाया गया है।

व्यापारी के परिवार की दो तीन महिलाओं सहित 6-7 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शादी समारोह से वापस आने के पांच दिन बाद व्यापारी का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह व्यापारी कानपुर से वापस आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रहा बल्कि अपनी दुकान और बैंकों में जाता रहा। यही नहीं उसने विवाह के उपलक्ष में जैतसर में करीबियों को मिठाई के डिब्बे भी बांटे। अपने घर पर एक छोटी-सी पार्टी का आयोजन भी किया, जिसमें कई लोग शामिल हुए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 11 संक्रमितों में इस व्यापारी की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी भी शामिल है। व्यापारी के पड़ोस के परिवार की चार महीने की बच्ची भी संक्रमित हो गई है, जिसे इस व्यापारी के परिवार के एक युवक ने दो- तीन बार गोद में लेकर खिलाया था। लिहाजा यह विवाह समारोह जैतसर कस्बे पर बड़ा भारी साबित हो रहा है।
 
बैंककर्मी को कोरोना होने से दहशत : अजमेर शहर के सिनेमा रोड पड़ाव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक कार्मिक के पोजिटिव आ जाने के बाद बैंक को ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया।
 
पुष्ट जानकारी के मुताबिक क्लाकटावर थाने के पीछे स्थित उक्त बैंककर्मी की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पूरे बैंक में दहशत का माहौल बन गया और दोपहर बाद से बैंक में ग्राहकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। 
 
रेंडम और क्लस्टर सैंपल : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में जहां भी कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, वहां रेंडम और क्लस्टर सेंपलिंग के जरिए जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसकी शुरुआत सबसे पहले जोधपुर से की जाएगी।
 
डॉ. शर्मा ने कहा कि बिना किसी लक्षण के पॉजिटिव आने वाले मरीजों को चिन्हित करना या उनकी पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है। जांच के जरिए ही इस बात का पता लगाया जा सकता है। जोधपुर सिटी में पॉजिटिव को चिन्हित करने के लिए रामगंज मॉडल में काम में ली गई रेंडम सेंपलिंग पद्धति अपनाई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttar Pradesh Coronavirus Update : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2529 नए मरीज