नई दिल्ली। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि प्रदर्शनकारी किसानों को COVID19 वैक्सीन उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा कि मैं भी कोरोना टीका लगवाऊंगा। सरकार को चाहिए कि वह सभी प्रदर्शनकारी किसानों के लिए टीका उपलब्ध करवाए।
हालांकि टिकैत के इस बयान पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया दिखाई दी। जहां कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया वहीं कुछ ने तंज भी किया। रूपा पाई ने लिखा- अन्नादाता के लिए इतना तो किया ही जा सकता है।
वहीं अद्वैत्या चंढोक ने लिखा- यह कॉर्पोरेट वालों की वैक्सीन है, सोच-समझकर लेना। वहीं एक अन्य ने लिखा- नहीं लेना चाहिए, मोदी की वैक्सीन है। एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मेरा मानना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्सा दर्शाने के लिए किसानों को वैक्सीन का बायकॉट करना चाहिए।