Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षाबंधन से पहले रविवार को मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन से मिल सकती है छूट !

हमें फॉलो करें रक्षाबंधन से पहले रविवार को मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन से मिल सकती है छूट !
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (08:29 IST)
भोपाल। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए इस बार रविवार को होने वाले प्रदेशव्यापी टोटल लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक 3 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार से पहले रविवार को होने वाले लॉकडाउन में छूट देने को लेकर जनप्रतिनिधियों के फोन और आग्रह आ रहे हैं, इस मामले की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संज्ञान में लाया गया है और एक दो दिन में सभी लोगों से चर्चा कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।  
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री से रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को लॉकडाउन से छूट देने की मांग की थी। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि सोमवार को रक्षाबंधन है और हमारी बहनें रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही सारी खरीददारी करती है इसलिए वह चाहते हैं कि इस बार रविवार को लॉकडाउन समाप्त हो इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री औ गृहमंत्री से निवेदन किया है और गृहमंत्री ने इस सैंद्धातिक रूप से स्वीकार कर लिया है और मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद गृहमंत्रालय इस संबंध में निर्णय ले सकता है।   
वहीं भोपाल में लगातार कोरोना के केस के बाद लगातार लॉकडाउन बढ़ाए जाने की अटकलों को पूरी तरह खारिज करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भ्रम दूर कर लें। लॉकडाउन वहीं होगा जहां पानी सिर से उपर और बहुत ज्यादा जरूरी होगा वहीं होगा, फिलहाल प्रदेश में ऐसी स्थिति कहीं नहीं है। 
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद 24 जुलाई की रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जो 4 अगस्त सुबह 5 बजे समाप्त होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 के टीके दुनियाभर में मानव परीक्षण के चरण में, विशेषज्ञों ने कठोर मानकों पर दिया जोर