Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना पर बेअसर कर्फ्यू! एक दिन में 4 बड़े शहरों में 4136 केस,पॉजिटिविटी रेट डराने वाले

भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 28 फीसदी,ग्वालियर में पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी

हमें फॉलो करें कोरोना पर बेअसर कर्फ्यू! एक दिन में 4 बड़े शहरों में 4136 केस,पॉजिटिविटी रेट डराने वाले
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (12:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कोरोना को लेकर हालात डरवाने हो गए है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर की चपेट में आए प्रदेश  में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इतने बड़े पैमाने पर इजाफा हो गया है कि अब हालात कंट्रोल से बाहर हो गए है। सोमवार को एक साथ भोपाल, इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना विस्फोट हो गया है। एक दिन में ही भोपाल रिकॉर्ड 1456,इंदौर में 1552, जबलपुर में 552 और ग्वालियर में 576 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। यह आंकड़ें तब आ रहे है जब कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए कई शहरों कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है।   

भोपाल में डराने वाले हालात-करोना को लेकर सबसे डरावने हालात राजधानी भोपाल के है जहां कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं राजधानी में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट‌ 28 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटें राजधानी में 5200 सैंपल में से 1456 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में ही संक्रमित केस सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर को 19 अप्रैल तक लॉक कर दिया है।
इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर-मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को कोरोना के 1552 नए रिकॉर्ड मामले सामने आए। इंदौर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 18 फीसदी से अधिक हो गई है। अप्रैल के पहले 11 दिनों में शहर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास रही है यानी औसतन हर छठा सैंपल संक्रमित मिल रहा है। सोमवार को कुल 8553 सैंपलों की जांच की गई। इनमें करीब 1552 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक कोरोना से 1011 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 8364 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 
webdunia

जबलपुर में रिकॉर्ड 552 कोरोना पॉजिटिव-वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कोरोना ने अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 552 नए संक्रमित मरीज मिले है। रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 552 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार 967 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टे में चार व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 292 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 2952 हो गये हैं। कोरोना की जांच हेतु आज 2633 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं। जबलपुर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी तक पहुंच गई है।
 
ग्वालियर में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है। ग्वालियर में सोमवार को 1741 सैंपल की जांच की गई जिसमें 576 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगर आंकड़ों के नजरिए से देखे तो प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी ग्वालियर में ही है।
 
वहीं स्वास्थ्य ‌विभाग के राज्यस्तरीय बुलिटेन के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर पहली बार 16.09 प्रतिशत तक पहुंच ‌गई है, वहीं बीते 24 घंटे में 6489‌ नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने आए है। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 38651 तक पहुंच गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE परीक्षाएं रद्द करे केन्द्र सरकार, केजरीवाल की अपील