Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

GST काउंसिल : मिली कई चीजों में राहत, कोविड दवाओं पर टैक्स घटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें GST काउंसिल : मिली कई चीजों में राहत, कोविड दवाओं पर टैक्स घटाया
, शनिवार, 12 जून 2021 (16:54 IST)
नई दिल्ली। जीएसटी परिषद ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवाओं मसलन रेमडेसिविर तथा उपकरणों, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा चिकित्सा ग्रेड ऑक्सीजन पर कर की दर में कटौती की है। हालांकि कोविड-19 के टीके पर कर की दर को 5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है।

परिषद ने टोसिलिजुमैब और एम्फोटेरिसिन पर कर को समाप्त करने का फैसला किया है। अभी इन पर पांच प्रतिशत कर लगता था। रेमडेसिविर और हेपारिन पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि चिकित्सा ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीनों तथा एचएफएनसी उपकरणों पर भी कर की दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

कोविड जांच किट पर अब पांच प्रतिशत कर देय होगा। अभी तक इस पर 12 प्रतिशत कर लगता था। पल्स ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजनर, तापमान जांच उपकरणों और एम्बुलेंस पर भी कर की दर को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : राजस्थान में 1 दिन में 4.95 लाख लोगों को लगा टीका, जयपुर में रिकॉर्ड टीकाकरण