Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन से लौटे लोगों के जिनोमिक विश्लेषण का परिणाम अगले हफ्ते आने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन से लौटे लोगों के जिनोमिक विश्लेषण का परिणाम अगले हफ्ते आने की उम्मीद
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (17:23 IST)
चेन्नई। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए ब्रिटेन से लौटे लोगों के जिनोमिक विश्लेषण के नमूनों का परिणाम राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से अगले हफ्ते आ सकता है और तमिलनाडु सरकार ने इस अनुसंधान केंद्र से आग्रह किया है कि वह नतीजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराए।

स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने यहां कहा कि ब्रिटेन से लौटने वाले जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उनका इलाज किंग्स इंस्टिट्यूट फॉर प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

पुणे स्थित एनआईवी में भेजे गए नमूनों के जिनोमिक विश्लेषण परिणाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संस्थान के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इसे 28 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और तमिलनाडु सरकार ने आग्रह किया है कि परिणाम जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा, हम उनसे (एनआईवी) लगातार बातचीत कर रहे हैं। यह जिनोमिक विश्लेषण है। कई उत्परिवर्तन होते हैं जिनका अध्ययन किया जाना है। अधिकारी ने कहा कि इस तरह के विश्लेषण की प्रक्रिया जटिल होती है, जो कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए नियमित जांच की तरह नहीं होती और इसलिए इसमें ज्‍यादा वक्त लग सकता है।

इस जांच का मकसद यह पता लगाने का है कि विषाणु का नया ‘स्ट्रेन’ वर्तमान कोरोनावायरस जैसा है या यह अलग तरह का है, जैसा कि हाल में ब्रिटेन में देखा गया, जो ज्यादा खतरनाक है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ऐसे 2,724 यात्रियों की पहचान की गई है, जो या तो ब्रिटेन से पहुंचे हैं या 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच उस देश से गुजरे हैं।

इन लोगों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पता लगाने और उनकी निगरानी के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा