Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RML के डॉक्टरों ने Covaxin पर जताई शंका, Covishield लगाने का किया आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covaxin
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (16:01 IST)
नई दिल्ली। राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के 'रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (आरडीए) ने उन्हें ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोविड-19 का टीका कोविशील्ड (Covishield) लगाए जाने का शनिवार को चिकित्सा अधीक्षक से अनुरोध किया।
आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में कहा कि रेजीडेंट डॉक्टरों को कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर कुछ संदेह है और वे लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे और इस कारण शनिवार से देश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी।
 
पत्र में कहा गया है कि हमें पता चला है कि आज शनिवार को अस्पताल द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोवैक्सीन (Covaxin) को भारत बायोटेक ने बनाया है और इसकी जगह सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड (Covishield) को हमारे अस्पताल में प्राथमिकता दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरएमएल अस्पताल में कोविड-19 का पहला टीका एक सुरक्षा गार्ड को लगाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीरांगना रानी दिद्दा, जिन्होंने एक पैर से अपंग होने के बावजूद मेहमूद गजनवी को दो बार चटाई धूल, इतिहास में दर्ज कराया नाम