Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना नेहवाल को नहीं ‘कोरोना’, कल मैदान में उतरने की ‘उम्‍मीद’

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइना नेहवाल को नहीं ‘कोरोना’, कल मैदान में उतरने की ‘उम्‍मीद’
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (18:38 IST)
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन में बुधवार को खेल सकती हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सूत्रों के मुताबिक, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं थी। जो रिपोर्ट सामने आई थी, वो गलत थी।
दरअसल, पहले यह खबर आई थी कि साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है। इसकी वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

वहीं, साइना नेहवाल ने कहा था, 'मुझे अभी भी कल से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है, यह बहुत भ्रामक है और आज मैच के लिए वार्म अप से पहले वे मुझे बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहते हैं। यह कहते हुए कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं'
webdunia

कोरोना महामारी के कारण लगभग 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करने वाली थीं

इससे पहले बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले लगाए गए प्रतिबंधों पर खुश नही थीं। साइना ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए थे।

साइना ने ट्रेनर और फिजियो से मिलने की इजाजत नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पहले ही इससे अवगत करा देना चाहिए था कि उन्हें थाईलैंड में उनके स्पोर्ट स्टाफ से मिलने नहीं दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई पॉलिसी पर हड़कंप मचने के बाद WhatsApp की ओर से आई यह सफाई