Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना संक्रमण की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर

हमें फॉलो करें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना संक्रमण की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (19:57 IST)
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां न केवल संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे आ गई है बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है। जैन ने कहा कि महामारी के हालात में कुछ सुधार हुआ है लेकिन लोगों को अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।
ALSO READ: कोरोनावायरस से जुड़ी राहतभरी खबर, 10 दिन से 4 लाख से कम एक्टिव मरीज
उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमण की दर 1.9 फीसदी दर्ज की गई। मुझे लगता है कि यह अब तक की तारीख का सबसे निचला स्तर है। हालांकि एकदम सटीक जानकारी के लिए मुझे डाटा को देखने की जरूरत होगी। फिर भी मुझे पूरा भरोसा है कि यह मई के बाद सबसे निचले स्तर पर है।
यह दिल्ली में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार को दर्शाता है। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,617 नए मामले सामने आए थे। मंत्री ने कहा कि 12 दिसंबर से संक्रमण की दर 3 फीसदी के नीचे बरकरार है और 3 दिसंबर के बाद से यह दर 5 फीसदी के नीचे रही इसलिए वाकई में यह गिरते स्तर को दर्शाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Main Exam 2021 : 4 बार होगी JEE Main एक्जाम, शिक्षा मंत्री ने बताया फरवरी का शेड्यूल