Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Effect: महामारी की वजह से घटी परिवारों की बचत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Effect: महामारी की वजह से घटी परिवारों की बचत
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (16:59 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से परिवारों की बचत में गिरावट आई है। एक सर्वे में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने कहा है कि महामारी की वजह से उनकी बचत कम हुई है। सर्वे में कहा गया है कि नौकरी छूटना, वेतन कटौती या भुगतान में देरी जैसी वजहों से परिवारों की बचत प्रभावित हुई है। 
 
लोकलसर्किल्स के उपभोक्ताओं के रुख पर छ:माही सर्वे में कहा गया है कि महामारी के अब 9 माह हो गए हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ता रोजगार गंवाने और वेतन कटौती की वजह से अपनी वित्तीय स्थिति में आई गिरावट से उबर नहीं पाए हैं।
सर्वे में शामिल 8,240 लोगों में से 68 प्रतिशत ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले 8 माह में उनकी बचत घटी है।  यह सर्वे त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं के खर्च के रुख, अगले चार माह के लिए खर्च की योजना, परिवार की आमदनी को लेकर उम्मीद तथा मार्च तक बचत की स्थिति के आकलन के लिए किया गया है।
 
 सर्वे पर देश के 302 जिलों से करीब 44,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं। इसमें 62 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। सर्वे में शामिल लोगों में से 55 प्रतिशत पहली श्रेणी के शहरों से है। 26 प्रतिशत दूसरी श्रेणी और 19 प्रतिशत तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों या ग्रामीण जिलों से हैं।
सर्वे के अनुसार, करीब 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अगले चार माह के दौरान विवेकाधीन उत्पाद या संपत्तियां खरीदने पर खर्च करेंगे। करीब 10 प्रतिशत लोगों का कहना था कि अगले 4 माह में उनकी विवेकाधीन खरीद पर 50,000 रुपए से अधिक खर्च करने की योजना है, वहीं 21 प्रतिशत ने कहा कि इस अवधि में वे 10,000 से 50,000 रुपए खर्च करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरण 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' का प्रकाशन रोकने का आग्रह