Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat : कोरोना के प्रकोप में कमी के बाद कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल पुन: प्रारंभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat   : कोरोना के प्रकोप में कमी के बाद कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल पुन: प्रारंभ
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (14:45 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर सोमवार से कक्षा 1 से 9 के स्कूल खोल दिए गए। राज्य में महामारी के कारण 8 जनवरी से कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल बंद थे लेकिन 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल बंद नहीं थे।

 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,897 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। उन्हें मास्क लगाए और कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए देखा गया। बच्चों के स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को स्वीकृति पत्र सौंपना जरूरी है।

 
सूरत में कुछ स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के साथ ही छात्रों का माइंड फ्रेश करने के लिए गतिविधियां चलाई गईं। अहमदाबाद के कुछ छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई ने उन्हें घर में कैद कर दिया था और वे अपने दोस्तों से नहीं मिल पा रहे थे इसलिए उन्होंने स्कूल आने का निश्चय किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत व 6 घायल