Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिरते कोरोना ग्राफ के बाद आज इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिरते कोरोना ग्राफ के बाद आज इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (08:42 IST)
देश में गिर रहे कोरोना के ग्राफ के बाद अब कई राज्यों में लगे प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। इसी क्रम में कुछ राज्यों ने स्कूलों को खोलना शुरू कर दिया है। 7 फरवरी से भी कई राज्यों में स्कूलों को सीमित कक्षाओं के लिए फिर से खोला जा रहा है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को सात फरवरी से कक्षा 9वीं-12वीं के लिए स्कूलों के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया। 14 फरवरी से नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी निर्णय किया गया।
 
केरल
केरल में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ ही राज्य सरकार ने सात फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है। सात फरवरी से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश
7 फरवरी 2022 से उत्तर प्रदेश में भी स्कूल- कॉलेज पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई है। स्कूल और कॉलेज में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा। साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करना होगा।

गुजरात
गुजरात में भी निर्देश दिया गया है कि सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूल सोमवार से पहली से नौवीं कक्षा के लिए ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण पहले की तरह जारी रहेगा। विद्यार्थी अपनी इच्छा से किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert: हरियाणा में शीतलहर की स्थिति, पंजाब और राजस्थान में छाया घना कोहरा