Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

24 घंटों में मिले 1 लाख नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12.25 लाख

Advertiesment
हमें फॉलो करें 24 घंटों में मिले 1 लाख नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12.25 लाख
, रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (11:35 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गई, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 865 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,01,979 हो गई है। फरवरी के 6 दिनों में पहली बार मृतकों की संख्‍या 1000 से कम दर्ज की गई है। 
 
मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.91 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,06,637 की गिरावट आई है।
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lata Mangeshkar Death Updates: 92 साल की उम्र लता मंगेशकर का निधन, शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार