भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने नए सिरे से पाबंदी लगाना शुरू कर दी है। कोरोना के नए संक्रमितों में बच्चों के भी संक्रमित होने के बाद अब सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद रखने का फैसला किया। वहीं बीस जनवरी से होने वाले प्री बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से थीं वह अब टेक होम तरीके से होंगे।
इसके साथ मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं हॉल में होने वाले कार्यक्रम बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत और अधिकतम 250 लोगों के साथ हो सकेंगे। इसके साथ सभी बड़ी सभाएं और आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश
-आज से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों को 31 जनवरी तक किया बंद रहेंगे
-सभी प्रकार के पारंपरिक या धार्मिक मेले नहीं लगेंगे।
-धार्मिक स्थल खुले रहेंगे। कोई भी जुलूस या रैली राजनीतिक हो या सामाजिक प्रतिबंध रहेगी।
-हाल के अंदर कार्यक्रम किए जा सकते हैं लेकिन 50% उपस्थिति के साथ।
-बड़ी रैली बड़ी सभा पूरी तरह से प्रतिबंध।
-सभी प्रकार की खेल गतिविधियां स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50% संख्या के साथ बिना दर्शकों के वह आयोजित की जा सकेगी।
-प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से लिया जाना निश्चित किया गया था इन परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में किया जाएगा।
-हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां बंद ना हो।