Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपड़ा व्यापारी की अजीब सनक, घर की छत पर इकट्‍ठा कर लिया कचरे का ढेर

हमें फॉलो करें कपड़ा व्यापारी की अजीब सनक, घर की छत पर इकट्‍ठा कर लिया कचरे का ढेर
, गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (22:30 IST)
मुरैना। लोगों के अजब-गजब शौक होते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के मुरैना में एक कपड़ा व्यापारी के अजीब शौक के बारे में लोगों को पता चला तो सब चौंक गए। दरअसल, इस व्यापारी ने अपनी छत पर ढेर सारा कचरा जमाकर रखा था। 
 
दरअसल, पिछले कुछ समय से एक कपड़ा व्यापारी योगेशपाल गुप्ता ने तीन मंजिला मकान की छत पर कचरा जमा करना शुरू किया था। कचरे की बदबू से मोहल्ले और परिवार के लोग भी परेशान थे। व्यापारी की इस हरकत से परेशान पत्नी ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी। इसके बाद नगर निगम का अमला वहां पहुंच गया। 
 
नगर निगम की टीम ने जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मकान पर पहुंचकर सफाई कार्य शुरू कराया। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम को छत से सात ट्रॉली कचरा और 15 ड्रम नींबू के छिलके से भरे मिले। 
 
पुश्तैनी मकान में रहने वाले गुप्ता घर में परिजनों से अलग ऊपर बने एक कमरे में रहते हैं। गुप्ता रोज सुबह जल्दी उठकर घर के बाहर गली की सफाई करते हैं, गली साफ करने के बाद वे कूड़े को किसी पॉलीथिन या कट्टे में भरकर छत पर डाल देते थे। धीरे-धीरे उन्होंने गली का कचरा घर में इकट्‍ठा कर लिया। 
 
छत पर इकट्‍ठे किए गए कचरे की बदबू से जब परेशान हो गए तो उन्होंने इसकी शिकायत की। यहां तक कि उनकी पत्नी ने भी सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी। निगम कर्मचारियों ने भी जब छत पर चढ़कर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग समेत मध्‍यप्रदेश के 3 मंत्री कोरोना से संक्रमित