Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविशील्ड Vaccine का दूसरा डोज अब 4 से 8 सप्ताह बाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोविशील्ड Vaccine का दूसरा डोज अब 4 से 8 सप्ताह बाद
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (16:16 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन (Vaccine) को लेकर नया अपडेट आया है। नई जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड का दूसरा डोज अब 4 से 8 सप्ताह बाद लगाया जाएगा। अभी तक यह 28 दिन या फिर 4 से 6 सप्ताह के अंतराल से लगाया जाता है।
 
सरकार का द्वारा लिया गया यह अहम फैसला सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन पर ही लागू होगा। हालांकि को-वैक्सीन की दूसरी डोज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के मुताबिक नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) और एक्सपर्ट ग्रुप के फैसले के आधार पर यह कदम उठाया है। 
 
उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्‍यूट अभी तक सरकार 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दे चुका है। पहले दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी, जबकि दूसरे चरण में उन लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी जो 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं अथवा 45 साल से ऊपर के ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India Corona Update: 46951 नए मामले, 3.35 लाख मरीज उपचाराधीन, 4.50 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका