Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अपॉइंटमेंट लेकर लगवा सकेंगे टीका

हमें फॉलो करें आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अपॉइंटमेंट लेकर लगवा सकेंगे टीका
, सोमवार, 1 मार्च 2021 (00:57 IST)
नई दिल्ली। आज से कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खात्मे के लिए वैक्सीन लगाए जाने का दूसरे चरण का अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में कोरोना वैक्सीन 45 और 60 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। 
 
इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 मार्च को करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 1 मार्च सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना का टीका मुफ्त लगेगा, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए चार्ज देना होगा। इस दूसरे चरण में 45 साल से अधिक से ऐसे लोगों का टीकाकरण होगा, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा।
टीकाकरण के लिए लोग कोविन 2.0 पोर्टल के जरिए कहीं भी, कभी भी रजिस्ट्रेशन करके अपॉइंटमेंट तय कर सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविन 2.0 को लेकर पूरा गाइडेंस नोट भी जारी कर दिया है।
 
कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट का यूजर मैनुअल जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि शानदार ग्राउंडवर्क और सतर्कता के लिए एडवायजरी तय करने से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को थामने में मदद मिली है। 
 
केंद्र सरकार ने टीकाकरण खातिर रजिस्ट्रेशन के लिए cowin.gov.in पोर्टल शुरू किया है। इस पर आज सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान भारत PMJAY योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल, CGHS के तहत 600 अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण कार्यक्रम में लगाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में 5वें दिन भी 8000 से ज्यादा केस, कई शहरों में लॉकडाउन और पाबंदियां