Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : सीरम ने घटाई Corona Vaccine की कीमत, राज्यों के लिए 300 रुपए प्रति खुराक

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : सीरम ने घटाई Corona Vaccine की कीमत, राज्यों के लिए 300 रुपए प्रति खुराक
, बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (20:49 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीका कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी। इसके तहत राज्यों को अब टीके के लिए पूर्व में घोषित 400 रुपए प्रति खुराक की जगह 300 रुपए प्रति खुराक देने होंगे।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड शुरू में केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक की दर से बेची है। एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिए टीके की कीमत घटाए जाने की घोषणा की।

उन्होंने लिखा है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिए कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SII ने 25 प्रतिशत घटाए Covishield के दाम, अदार पूनावाला को मिली Y कैटगरी की सुरक्षा